नवग्रहों में राहु एक छाया ग्रह है, इसका अपना कोई स्वभाव नहीं होता, स्वतंत्र रूप से यह शनि के स्वभाव का होता है. ज्योतिष में राहु विच्छेदन , संचार , अभिनय , रहस्य और विष का कारक होता है. राहु ग्रहों के शुभ प्रभाव को घटा देता है और अशुभ प्रभावों को बढ़ा देता है. लग्न, तृतीय,षष्ठ,सप्तम,दशम और एकादश भाव में आम तौर से राहु शुभ होता है. अन्य भावों में राहु उस भाव के फल को नष्ट कर देता है.
मेष – राहु करियर तथा धन की बाधा दे सकता है. राहु के वैदिक मंत्र “ॐ रां राहवे नमः” का जाप करें.
वृष- वैवाहिक जीवन और भाग्य में अवरोध पैदा कर सकता है.
पीपल की जड़ में तिल मिला हुआ जल डालें , शनिवार को सात्विक रहें.
मिथुन- घर और भाइयों से दूर कर सकता है , साथ ही वाणी ख़राब कर देता है.
सूर्य को जल दें,अमावस्या को किसी निर्धन को भोजन करायें.
कर्क- अगर राहु ख़राब हो तो वैवाहिक जीवन छिन्न-भिन्न कर देता है , साथ ही कर्ज हमेशा बना रहता है.
नीले कपडे में चन्दन का टुकड़ा बांधकर धारण करें, झूठ से बचें.
सिंह- राहु का असर इनके व्यवसाय और संपत्ति पर होता है, मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है.
चांदी का चौकोर टुकड़ा गले में पहनें, शनिवार को शराब या सिरके को बहा दें.
कन्या- शिक्षा में बाधा आती है , व्यक्ति अड़ियल और जिद्दी हो जाता है.
हाथी दांत या शंख धारण करें, राहु की वस्तुओं का दान करें.
तुला- संपत्ति सम्बन्धी मामलों में समस्या आती है , किसी भी प्रकार का सुख नहीं मिलता.
वृश्चिक- भाई बहनों से सम्बन्ध बिगाड़ देता है , साथ ही घर से दूर जाकर जीविका मिलती है.
चन्दन का तिलक लगायें, पूजा स्थान पर हमेशा नारियल रखें.
धनु- व्यक्ति को कपट करने की आदत पड़ जाती है और व्यक्ति धन की तंगी में रहता है.
शंख या हाथी दांत धारण करें, चन्दन की सुगंध का अधिक से अधिक प्रयोग करें.
मकर- स्वास्थ्य ख़राब रहता है, रहस्यमयी रोग हो जाते हैं.
राहु के वैदिक मंत्र – “ॐ रां राहवे नमः’ का जाप करें , हमेशा सात्विक भोजन करें.
कुम्भ- वैराग्य पैदा करता है , कभी कभी नशे की प्रवृति भी देता है.
नीले कपड़े में चन्दन का टुकड़ा धारण करें, पिता के साथ रिश्ते अच्छे रखें.
मीन- व्यक्ति के चरित्र में दोष आ जाता है , धन के मामले में उतार चढ़ाव आता रहता है.
चांदी का चौकोर टुकड़ा गले में पहनें, मोर पंख साथ में रखें.