Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने किया थैलेसीमिया रोगियों के लिए ‘जीवन रक्षक’ ऐप का शुभारम्भ….

मुख्यमंत्री ने किया थैलेसीमिया रोगियों के लिए ‘जीवन रक्षक’ ऐप का शुभारम्भ….

12
0
SHARE
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा हिमाचल प्रदेश के थैलेसीमिया रोगियों के लिए पारिवारिक परिधि का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित बनाएगी कि थैलेसीमिया रोगियों को ब्लड का प्रबन्ध करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंकों को ऐसे रोगियों के लिए प्राथमिकता के आधार पर रक्त प्रदान करने को कहा जाएगा। उन्होंने का कि सरकार थैलेसीमिया रोगियों की सुविधा के लिए आईजीएमसी शिमला में विशेष ओपीडी  को सुदृढ़ करने पर भी विचार करेगी।
मुख्यमंत्री ने थैलेसीमिया रोगियों के लिए ‘जीवन रक्षक’ ऐप का भी शुभारम्भ किया। इस ऐप के माध्यम से ऐसे रोगियों को शीघ्र रक्त प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
समाजसेवी एवं प्रोफेसर सुनीला शर्मा, जिन्होंने स्वयं 32 बार ऐसे रोगियों को रक्तदान किया है, ने मुख्यमंत्री से थैलेसीमिया रोगियों को विकलांगता का दर्जा प्रदान करने का आग्रह किया ताकि वे राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here