Home राष्ट्रीय हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी….

हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी….

13
0
SHARE

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते की अस्थायी बेल दे दी है। चारा घोटाले में दोषी लालू यादव को यह जमानत मेडिकल के आधार पर दी गई है। गुरुवार को ही लालू यादव को बेटे तेजप्रताप यादव की शादी के लिए तीन दिनों का पैरोल दिया गया था। चारा घोटाले में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव की तबियत फिलहाल ठीक नहीं है। अपना इलाज के कराने के लिए पिछले दिनों से वह एम्स में भर्ती थे।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को सिर्फ एक दिन के लिये रांची जाएंगे और जमानत की कागजी करवाई को पूरा करेंगें। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ता समर्थको में काफी खुशी है। लालू प्रसाद को न्याय मिला है। हमें उम्मीद है कि अंतरिम जमानत के बाद उन्हें नियमित जमानत मिलेगी

आरजेडी प्रमुख लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम को पटना पहुंचे।  वे गुरुवार शाम को रांची से फ्लाइट के जरिए पटना पहुंचे। उनके साथ उनके करीबी और विधायक भोला यादव भी थे। पटना एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के साथ बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं थीं

138 दिनों के बाद लालू यादव अपने घर पर पहुंचे हैं। लालू यादव अपने घर पर व्हीलचेयर पर पहुंचे। घर पर भी समर्थकों और रिश्तेदारों का हुजूम देखकर वे एक बार दोबारा से भावुक हो गए। लालू प्रसाद के साथ रिम्स के दो डॉक्टरों को भी साथ भेजा गया है। सामने आई तस्वीरों में डॉक्टर लालू यादव के साथ नजर आ रहे हैं। लालू बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पटना में है। उनके बेटे तेज प्रताप की शादी 12 मई को होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here