Home मध्य प्रदेश स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरे नम्बर पर रहा भोपाल….

स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरे नम्बर पर रहा भोपाल….

16
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महापौर और नागरिकों को दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज मुख्यमंत्री निवास पर भोपाल के महापौर श्री आलोक शर्मा, संभागायुक्त श्री अजातशत्रु, कलेक्टर श्री सुदाम खाड़े और भोपाल नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रियंका दास ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने महापौर और अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पूरे देश में भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, जिला एवं नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से पूरे देश में मध्यप्रदेश का नाम रौशन हुआ है। मुख्यमंत्री ने नगर निगम भोपाल के अमले, विशेष रूप से नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि सबके अथक् परिश्रम और सहयोग से भोपाल को यह सम्मान मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here