अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में शामिल सूर्यवंशम की सबसे बड़ी पहचान इसे चैनल पर बार-बार दिखाया जाना बन गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जाता है. सोमवार को फिल्म ने 21 साल पूरे किए हैं. सवाल यही उठता है कि आखिर सूर्यवंशम फिल्म में ऐसा क्या है कि इसे हर दूसरे-तीसरे दिन दिखाया जाता है.
इसके दो कारण सामने आए हैं. पहला यह कि जिस साल फिल्म रिलीज हुई थी, उसी साल मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था. दोनों को एक जैसा समय इंडस्ट्री में होता जा रहा है. इसलिए चैनल के अधिकारियों का फिल्म से भावनात्मक लगाव है. दूसरी वजह है कि चैनल ने इस फिल्म के अधिकार 100 सालों के लिए खरीदे हैं. इसलिए इसे कभी भी दिखाने पर किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है.
तीसरा यह भी कहा जा सकता है कि फिल्म को बेहद सराहा जाता है. अमिताभ बच्चन ने इसमें बेहतरीन अदाकारी की थी. कहानी से लेकर इसकी एडिटिंग और म्यूजिक तक दिलचस्प है.
बता दें कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री सौंदर्या रघु का निधन हो गया है. 17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी.