Home फैशन कैजुअल और पार्टी में स्टाइलिश एथनिक लुक देगा ये ट्रेंड, इस तरह...

कैजुअल और पार्टी में स्टाइलिश एथनिक लुक देगा ये ट्रेंड, इस तरह करें कैरी….

55
0
SHARE

ऐसिमेट्रिकल स्टाइल काफी ट्रेंड में है. इस ट्रेंड में आपके आउटफिट की हेमलाइन बराबर ना होकर ऐसिमेट्रिक होती है. आपने स्कर्ट्स, ड्रेसेज़ जैसे वेस्टर्न आउटफिट्स में ये ट्रेंड कैरी किया ही होगा, लेकिन आप इस ट्रेंड को एथनिक आउटफिट्स में भी कैरी कर सकती हैं. ऐसिमेट्रिकल ट्रेंड को आप कैजुअल और हैवी दोनों एथनिक लुक्स में पहन सकती हैं. हम आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे ही स्टाइलिश ऐसिमेट्रिकल आउटफिट्स!

लहंगा – किसी फंक्शन में लहंगा कैरी करने की सोच रही हैं तो इस बार अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करें. ये ऐसिमेट्रिकल लहंगा आपको डिफरेंट लुक देगा.

अनारकली – अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं तो अपने रेग्युलर अनारकली की बजाए इस बार ऐसिमेट्रिकल अनारकली सूट कैरी करें.

एथनिक मैक्सी ड्रेस – एथनिक मैक्सी ड्रेस भी इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रही हैं. आप भी ये ऐसिमेट्रिकल एथनिक मैक्सी ड्रेस कैरी करें.

ट्यूनिक – कुर्त की तरह ट्यूनिक भी कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है. आप लैगिंग्स के साथ ये ऐसिमेट्रिकल ट्यूनिक पहनें.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here