Home स्पोर्ट्स फीफा वर्ल्ड कप 2018: आगाज से पहले ही अर्जेटीना को लगा झटका..

फीफा वर्ल्ड कप 2018: आगाज से पहले ही अर्जेटीना को लगा झटका..

14
0
SHARE

अर्जेटीना की फीफा वर्ल्ड कप 2018 की तैयारियों को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके मिडफील्डर मैनुएल लानजिनी शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान घुटने की चोट के चलते 14 जून से शुरू होने वाले विश्वकप से बाहर हो गए. अर्जेंटीना टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा, “मैनुएल लानजिनी को सुबह के ट्रेनिंग सेशन के दौरान दाएं घुटने की मांसपेशी में चोट आ गई है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्ट हैम युनाइटेड के खिलाड़ी अब करीब छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे. लानजिन के चोटिल होने से कोच जॉर्ज साम्पाओली को अब अपनी रणनीतियों पर फिर से सोच-विचार करना होगा. कोच जल्द ही किसी अन्य नाम की घोषणा कर सकते हैं.

लानजिनी के स्थान पर डिएगो पेरोती, एंजो पेरेज और लीआंद्रो पारेडेस में से किसी एक को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है. बता दें कि पिछली बार अर्जेटीना को फाइनल मुकाबले में जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम को स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी से काफी उम्मीदें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here