Home Una Special अम्ब में राष्ट्रीय गान के अपमान पर मामला दर्ज….

अम्ब में राष्ट्रीय गान के अपमान पर मामला दर्ज….

13
0
SHARE

जिला ऊना के उपमंडल अम्ब के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला खरोटा में बच्चों को राष्ट्रीय गान गाने से रोकने पर पुलिस ने आरोपित सादिक मुहम्मद निवासी गुजरेहड़ा अम्ब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी अम्ब अशोक वर्मा ने की है।राष्ट्रीय गान का अपमान करने की सूचना मिलते ही ¨हदू संगठनों से जुड़े लोग स्कूल पहुंचे और बच्चों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। इसके बाद ¨हदू संगठनों के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम व डीएसपी अम्ब को शिकायत पत्र सौंपकर आरोपित के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। एसडीएम व डीएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आश्वासन दिया जांच के बाद जो सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।

स्कूल के शिक्षक शेर खान ने बताया कि मामला करीब एक माह पुराना है। एक अभिभावक स्कूल में आया और बच्चों को राष्ट्रीय गान न गाने का दबाव डालने लगा। उसने इस बारे में स्कूल प्रबंधन समिति व खंड शिक्षा अधिकारी को बताया। स्कूल में इतना बड़ी घटना होने के बावजूद शिक्षा विभाग पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाना उचित नहीं समझा।पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के बाद आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here