राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रधानमंत्री की अगवानी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आज अपरान्ह 12.10 बजे भोपाल विमानतल पर पहुँचे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की अगवानी करते हुए पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
विमानतल पर सांसद श्री राकेश सिंह, श्री प्रभात झा, श्री आलोक संजर, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और श्री विष्णु खत्री, अन्य जन-प्रतिनिधि और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह तथा पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. शुक्ला ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भोपाल विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा राजगढ़ जिले में मोहनपुरा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। राज्यपाल श्रीमती पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री के साथ रवाना हुए।