Home राष्ट्रीय सास के अत्याचार से परेशान होकर महिला ने दाल में डाला था...

सास के अत्याचार से परेशान होकर महिला ने दाल में डाला था ज़हर…

12
0
SHARE

एक भोज के दौरान दाल में ज़हर डालने के आरोप में पुलिस ने 23 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसकी चलते पांच मेहमान की मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, उस महिला का मकसद उसकी अपनी सास को मारना था जो उसके रंग रूप और खाना बनाने पर ताना मारती थी।

पुलिस ने बताया कि मुंबई से करीब 70 किलोमीटर दूर खालापुर की रहनेवाली 23 वर्षीय प्रदन्या सर्वेश दाल में उस पॉवडर को मिलाया जो सांप को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बाद में, सोमवार को उस दाल को उसके संबंधी सुभाष माने की तरफ से महाड में आयोजित भोज के दौरान बांटा गया खिलाया गया था।’

खालापुर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विश्वजीत कैंगदे ने बताया- “प्रदन्या ने यह दावा किया कि जब से दो साल पहले उसकी शादी हुई उसे लगातार काले रंग के चलते ताना दिया जाता रहा और उसे अच्छा खाना नहीं बनाने का भी तोहमत लगाया जाता रहा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here