Home Bhopal Special सदन के अंतिम सत्र में विपक्ष को जवाब देने के लिए सरकार...

सदन के अंतिम सत्र में विपक्ष को जवाब देने के लिए सरकार तैयार…

10
0
SHARE
बैठक के दौरान जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की ओर से लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव  को काल्पनिक बताया है। उन्होंने कहा है कि  समझ नहीं आ रहा कैसा कपोल कल्पित अविश्वास प्रस्ताव है। आरोप पत्र में कांग्रेस ने जो बातें कही हैं, वे 14 साल से वही बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भी सदन में सार्थक चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन सदन में जैसा उनका गाना होगा वैसा हमारा बजाना होगा।
 
मंत्री मिश्रा ने कहा कि मैंने आरोप पत्र पढ़ा है उसमें किसी पर कोई आरोप नहीं दिख रहा, सारा कपोल कल्पित लगता है। जब नेताप्रतिपक्ष अविश्वास की सूचना देने जाते हैं तो एक विधायक भी उनेक साथ नहीं होता। साथ ही वे जो आरोप पत्र देते हैं उसमें किसी विधायक के हस्ताक्षर नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करने में कोई बुराई नहीं है वे मांग कर सकते हैं। उनको अगर अविश्वास लाना था तो किसने रोका था, जो बड़े सत्र हुए उनमें ले आते, लेकिन हर सत्र उन्होंने हो-हल्ला करके जाया कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here