Home राष्ट्रीय बारिश की वजह से रुकी अमरनाथ यात्रा, पहला जत्था पहलगाम और बालटाल...

बारिश की वजह से रुकी अमरनाथ यात्रा, पहला जत्था पहलगाम और बालटाल में ही रुका…..

12
0
SHARE

कश्मीर में आज हो रही भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत में देरी हो रही है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश के कारण पहलगाम या बालटाल किसी भी आधार शिविर से यात्रा शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मौसम ठीक होने और रास्ता सुरक्षित होने के बाद ही यात्रा प्रारंभ होगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 3,000 तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से रवाना होकर कल शाम कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि पहले जत्थे में से 1,904 लोग पारंपरिक पहलगाम के रास्ते जबकि बाकि लोग (1,091) बालटाल के रास्ते हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिए जाएंगे. जत्थे में 2,334 पुरूष , 520 महिलाएं, 21 बच्चे और 120 साधू हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here