तमिलननाडू के कोयंबटूर में एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है हंसते-हंसते लोट-पोट हो जा रहा है. दरअसल, इस आदमी ने बल्ब चुराने के लिए इतनी मेहनत की कि हर कोई हैरान रह गया. तो हुआ यूं कि बुधवार को एक अनाम शख्स का वीडियो सामने आया, जिसने कोयंबटूर के चेरनमा नगर की दुकान के एंट्रेस से बल्ब चुरा लिया. हालांकि, यह सीसीटीवी फुटेज मजेदार इसलिए बन गया क्योंकि वह आदमी आते-जाते लोगों को चकमा देने के लिए एक्सरसाइज कर रहा था.
तमिल न्यूज चैनल पुथिया थलाईमुराई टीवी ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह शख्स दुकान के सामने खड़े होकर खूब एक्सरसाइज कर रहा है. फिर मौका देखते ही वो स्टोर के बाहर लटक रहे बल्ब को चुरा लेता है. उस आदमी को इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. फुटेज के समय के मुताबिक यह घटना 23 जून सुबह पांच बजे के आसपास की है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं. यही नहीं इसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर करते हुए मजेदार कॉमेंट भी किए हैं.