रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2018 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 6 और 7 जुलाई को खेले जाएंगे. अंतिम-8 में पहुंचीं टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए जोर आजमाइश करेंगी.
अंतिम-8 के पहले मुकाबले में शुक्रवार को उरुग्वे का सामना फ्रांस से होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद ब्राजील की टीम बेल्जियम से भिड़ेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले- कब और किसके बीच
6 जुलाई: उरुग्वे Vs फ्रांस (शाम 7.30 बजे से)
6 जुलाई: ब्राजील Vs बेल्जियम (रात 11.30 बजे से)
7 जुलाई: स्वीडन Vs इंग्लैंड (शाम 7.30 बजे से)
7 जुलाई: रूस Vs क्रोएशिया (रात 11.30 बजे से)
– सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को होंगे, जबकि फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा.