बरसात के मौसम ने अब तक प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां उपमंडल के तहत विभिन्न विभागों को लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की चपत लगाई है। लोक निर्माण विभाग, आईपीएच और एनएच के तहत बारिश से अब तक कई सड़कों की टारिंग, डंगों, नालियों, पेयजल योजनाओं और सिंचाई योजनाओं को खासा नुकसान पहुंचा है।
उधर, लोनिवि उपमंडल नगरोटा बगवां के एसडीओ जेएन शर्मा ने बताया कि कुफरी, पतियालकड़ और अन्य कई संपर्क सड़कों के बहने और पुलियों के क्षतिग्रस्त होने से लगभग एक करोड़ के नुकसान का आकलन है।आईपीएच उपमंडल नगरोटा बगवां को भी अभी तक लगभग 70 लाख रुपये की क्षति उठानी पड़ी है। एसडीओ संदीप चौधरी ने बताया कि उपमंडल के तहत सिहूंड कूहल को 18 लाख, अंबाड़ी कूहल को 12 लाख और नागनी कायस्थ बाड़ी कूहल को 15 लाख, पेयजल योजना डाढ़-पठियार को 15 लाख और रजियाना-ठानपुरी पेयजल योजना को 10 लाख का नुकसान हुआ है।
आईपीएच उपमंडल सरोत्री के तहत भद्रेड़-उपरली कोठी पेयजल योजना के फेस प्रथम, द्वितीय और तृतीय की पाइपें क्षतिग्रस्त हुई हैं। एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि थाना बड़ग्रा पेयजल योजना के क्रेट, डंगों और पाइपों को नुकसान पहुंचा है। सदूं ठंबा योजना के पंप हाउस, सप्पड़ सलाह योजना और बड़ोह-बूसल पेयजल योजना के तहत कुल मिलाकर लगभग 30 से 35 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। मलां से रानीताल तक एनएच-20ए को भी खासा नुकसान हुआ है। जेई सुनेश समियाल ने बताया कि क्षेत्र में विभाग को लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।