Home फिल्म जगत सुहाना की मैगजीन फोटो को देख इमोशनल हुए पापा शाहरुख, तो करण...

सुहाना की मैगजीन फोटो को देख इमोशनल हुए पापा शाहरुख, तो करण जौहर ने लिखी ये बात…..

14
0
SHARE

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पिछले काफी दिनों से अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना की तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। अब सुहाना की जो नई तस्वीर सामने आई है उसे देखकर आप भी कहेंगे ओह माई गॉड। बता दें कि गौरी ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की फोटो शेयर की है जिसमें वो वॉग इंडिया के कवर पेज पर नजर आ रही हैं। दरअसल, सुहाना ने वॉग इंडिया के लिए फोटोशूट कराया है।

गौरी के इस फोटो को शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी ये वायरल हो रही है। सभी सुहाना के इस ग्लैमरस अंदाज को देखकर उनके फैन हो रहे हैं। सुहाना इस फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उनकी इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि अगर वो बॉलीवुड में आती हैं तो वो कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देने वाली हैं।शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर बेटी सुहाना खान के कवर वाली मैगजीन को हाथ में लिए एक फोटो शेयर की है। इसे लेकर उन्होंने लिखा, ‘उसे आज एक बार फिर अपने हाथों में उठा रहा हूं, वोग तुम्हारा शुक्रिया। जब हमारे बच्चों की बात आती है तो हम उम्मीद करते हैं उन्हें अपना प्यार देने की। मैं बहुत सारा प्यार और hug भेज रहा हूं…हेलो सुहाना खान।’

वहीं करण जौहर ने सुहाना खान की फोटो शेयर की और लिखा, ‘मैंने सुहाना को स्टेज पर देखा है। वो बहुत ही जबरदस्त और शानदार हैं…सुहाना बहुत ही टैलेंटेड हैं। स्पॉटलाइट में तुम्हारा स्वागत है…और थैंक्यू मुझे कभी अंकल न बुलाने के लिए…लव यू।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here