सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने सोमवार को गैस राहत चिकित्सालय और विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर संचालक गैस राहत श्री शेखर वर्मा, संचालक कमल नेहरू हॉस्पिटल डॉ. के. के. दुबे, सी.एम.एच.ओ. गैस राहत हॉस्पिटल डॉ. रवि वर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि गैस पीड़ित क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों में हॉस्पिटल जैसी पूरी सुविधाएँ सुनिश्चित करें। गैस राहत हॉस्पिटल द्वारा अगस्त माह में गैस प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सभी प्रकार की जाँच और दवाओं की व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित करें।