Home Una Special मां चिंतपूर्णी के दरबार में 8 दिन में डेढ़ करोड़ का चढ़ावा…..

मां चिंतपूर्णी के दरबार में 8 दिन में डेढ़ करोड़ का चढ़ावा…..

11
0
SHARE

ऊना, सावन अष्टमी मेले में इस बार मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ावे के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। भक्तों ने मां के चरणों में आठ दिन में एक करोड़ तीस लाख रुपये से ज्यादा का नकद चढ़ावा अíपत किया। न्यास को 1,48,35,977 रुपये की आय हुई, जोकि अब तक का एक रिकार्ड है। हालांकि सावन नवरात्र मेलों में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम रही, लेकिन आठ दिन तक चले इन मेलों में चढ़ावे में उछाल देखने को मिला। इस बार पिछले साल के मुकाबले 6,67,435 रुपये अधिक चढ़ावा हुआ।

इस बार दानपात्र का चढ़ावा : 1,33,12,288 रुपये

पिछले साल दानपात्र का चढ़ावा : 1,26,44,853 रुपये

दान पात्र : 1,33,12,288 रुपये

न्यास को लंगर दान : 1,256,588 रुपये

नीलामी से आय : 18,200 रुपये

हवन यज्ञ की फीस : 20,000 रुपये

यात्री भवन से आय : 13,100

पार्किंग परिसर से : 2,10,450 रुपये

विकासात्मक सहयोग से : 5351 रुपये

कुल चढ़ावा : 1,48,35,977 रुपये

सोना : 121 ग्राम चांदी : 14 किलोग्राम, 611 ग्राम

विदेशी मुद्रा यूएसए डॉलर-59 पौंड-70 आस्ट्रेलिया डॉलर-25 यूएई दिरहम-75 यूरो-200 कनाडा डॉलर-595 न्यूजीलैंड डॉलर-20 ¨सगापुर डॉलर -10 ओमान रयाल-1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here