Home क्लिक डिफरेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये सांप…

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये सांप…

34
0
SHARE

सांप कितने भयानक होते हैं ये तो आप जानते ही हैं और गर गलती से कहीं दिख भी गए तो उनसे दूर ही भागना चाहेंगे आप. लेकिन कई बार होता है कि आपके घर में सांप घुस आता है और आपको पता भी नहीं चलता. ऐसे में आप अपनी धुन में रहते हैं लें उस सांप के होने का अंदाज़ा भी नहीं लगा पाते आप. ऐसा ही कुछ हुआ है इस शख्स के साथ भी जिसके घर में कई दिनों से सांप ऐसी जगह छिप कर बैठा था जिसे कोई भी ना देख पाए

दरअसल, सांप ऐसे जीव होते हैं जी अपने शरीर को तोड़ मडोकर किसी भी कोने में डाल लेते हैं. ऐसे ही एक सांप एक सांप फर्नीचर स्टोर में घुस आया और ऐसी जगह छुपा कि आपकी नज़र भी उस पर ना पड़े और देख भी लें तो आप भी धोखा खा जाएं. यकीन है इस फोटो में आप भी नहीं देख पाएंगे कहाँ छुपा है ये सांप. नहीं दिख रहा है  तो हम बता देते हैं कि टेबल की पिछले पाए के नीचे ऐसे लिपट कर बैठा है जिसे आप तब तक नहीं देख सकते जब तक आप खुद उसने नीचे घुस नहीं जाते.

इस फोटो में आप भी देख सकते हैं किस तरह ये फोटो लिपट कर बैठा है और टेबल के रंग में कहीं ना कहीं मैच कर रहा है. अगर आप भी इसे देखने पहुंचे तो एक मिनट को आप भी डर जायेंगे. आइये आपको भी थोड़ा डरा दें जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here