Home फिल्म जगत शाहिद-मीरा ने बेटी मीशा के बर्थडे रखी ग्रैंड पार्टी…

शाहिद-मीरा ने बेटी मीशा के बर्थडे रखी ग्रैंड पार्टी…

14
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बहुत जल्द एक बार फिर से पापा बनने वाले हैं. रविवार को उन्होंने अपनी बेटी मीशा के दूसरे बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. इस सेलिब्रेशन की काफी सारी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखने के बाद साफ है कि बेटी मीशा के दूसरे बर्थडे को खास बनाने के लिए शाहिद और मीरा ने सभी स्पेशल अरेंजनमेंट्स किए थे.

ऐसे में सजावट से लेकर मीशा का केक सभी कुछ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रविवार को जहां सब रक्षाबंधन के सेलिब्रेशन में बिजी थे तब शाहिद-मीरा और ईशान मीशा के बर्थडे का जश्न मनाने में लगे हुए थे. इस दौरान शाहिद और मीरा ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए पार्टी का आयोजन किया था. मीशा को बर्थडे विश करने के लिए शाहिद मीरा और ईशान खट्टर ने मीशा की बेहद क्यूट तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

बता दें कि मीरा और शाहिद ने मीशा का पहला बर्थडे विदेश में सेलिब्रेट किया था. लेकिन इस बार जहां मीरा प्रेग्नेंट है और शाहिद भी अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं ऐसे में उन्होंने समय निकालकर बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन किया. मीशा का बर्थडे केक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अलग-अलग फलों से सजा ये केक देखकर किसी को भी अंदाजा हो जाएगा की बर्थडे पर बाकी चीजें कितनी खास होंगी.

आपको बता दें कि शाहिद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं. शाहिद और मीरा ने बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ दूसरे बेबी की गुड न्यूज़ साझा की थी. इन दिनों मीरा अपने बेबी बंप को काफी इन्जॉय कर रही हैं. तस्वीरों में साफ है कि शाहिद और मीरा इस दौरान काफी खुश नजर आ रहे थे. शाहिद और मीरा अक्सर ही लंच डिनर और साथ घूमते स्पॉट किए जाते हैं, साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से भी जुड़े रहते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here