परिषद मामले को से लेकर एनआईए (NIA) को सौपें जाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई 7 सितम्बर तक के लिए टाल दी गई है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर हैरानी जताई है. हाई कोर्ट ने कहा कि जब मामला अदालत में विचाराधीन है तो पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे कर सकती है.
याचिकाकर्ता के वकील नितिन सतपुते ने कहा कि एक्ट के अंतर्गत मामला होने की वजह से इसे NIA को सौंप दिया जाना चाहिए. एक तरफ पुलिस मामले से जुड़े लोगो के बारे में जानकारी बाहर लीक नहीं होनी चाहिए की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर करती है. दूसरी ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है. इस मामले में पुणे पुलिस की जांच संदेहास्पद है. अगली सुनवाई अब 7 सितंबर को होगी.