मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के मोहल में डिजिटल ’अनुभव – स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम’ योजना आरंभ की। इस योजना के अतंर्गत जिला के लगभग 4.5 लाख निवासियों को उनकी चिकित्सीय जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन नियुक्ति की सुविधा मिलेगी। पंजीकृत रोगियों को अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से डॉक्टर के साथ उनकी नियुक्ति की पुष्टि मिल जाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त कुल्लू युनूस ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ. सुशील शर्मा ने इस योजना के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिला के आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पास पंजीकृत होंगे और यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि रोगी को किसी भी असुविधा के बिना बेहतर उपचार मिले। इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक सुरेंद्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिह, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।