Home मध्य प्रदेश शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगी राज्यपाल श्रीमती पटेल…

शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगी राज्यपाल श्रीमती पटेल…

8
0
SHARE

शिक्षकों का 5 सितम्बर को होगा सम्मान

प्रदेश में 5 सितम्बर को पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् स्व. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को प्रदेश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस मौके पर शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा। शिक्षक दिवस का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम भोपाल की नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल होंगी। राज्यपाल कार्यक्रम में इस वर्ष के राज्य-स्तर पर चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम में पिछले वर्ष राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा।

राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह करेगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी और आदिम जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य मौजूद रहेगे। कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी महात्मा गाँधी नई तालीम अभियान का पोस्टर और गाँधी जी की नई तालीम के शिक्षण शास्त्र पुस्तक का राज्यपाल द्वारा विमोचन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here