मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आठ अक्तूबर को अपने स्कूल बगस्याड़ से अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना का शुभारंभ करेंगे। सरकारी स्कूलों में इनरोलमेंट बढ़ाने और अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास जगाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत बगस्याड़ स्कूल से मुख्यमंत्री ने शिक्षा प्राप्त की है। ऐसे में इस योजना को मुख्यमंत्री ने स्वयं अपने स्कूल से शुरू करने का फैसला लिया है। योजना के तहत प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक और सांसद भी अपने-अपने स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन समितियों से बैठक कर शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के प्रयास करेंगे।
शिक्षा सचिव डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि बजट भाषण में हुई घोषणा को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने स्कूल से इस योजना को शुरू करने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सामुदायिक भागीदारी, अध्यापकों, राजनीतिक नेतृत्व, अधिकारियों, सफल व्यक्तियों और गैर सरकारी संगठनों की मदद से अखंड ज्योति योजना को चलाया जाएगा। मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्यरत हिमाचल के सीईओ भी शिक्षा सचिव से इस योजना के बाबत संपर्क कर रहे हैं। बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों में कार्यरत यह अधिकारी भी हिमाचल आकर अपने स्कूलों को बढ़ावा देना चाहते हैं।