Home स्पोर्ट्स BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा…

BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से रौंदा…

33
0
SHARE

एशिया कप 2018 में पिछले मैच में श्रीलंका को चौंकाने वाले अफगानिस्तान ने बुधवारको ग्रुप बी के मुकाबले में अपने से कहीं अनुभवी बांग्लादेश को 136 रनों से अंतर से रौंद दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोटे के 50 ओवरों में 7 विकेट पर 255 रन बनाए. उसकी तरफ से पारी का आकषर्ण राशिद खान और गुलबदन के बीच आठवें विकेट के लिए 55 गेंदों पर नाबाद 95 रन की साझेदारी रही. जवाब में, बांग्लादेश की टीम अफगानी आक्रमण के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गई. और पूरी टीम 42.1 ओवरों में 119 रन पर ही सिमट गई. मुजीब-उर-रहमान, गुलबदन और राशिद खान ने दो-दो विकेट चटकाए.

विकेट पतन: 15-1 (नजमल, 3.4), 17-2 (लिटन, 4.5), 39-3 (मोमिनुल, 12.2), 43-4 (मिथुन, 14.1),  79-5 (शाकिब, 23.3), 90-6 (महमूदुल्लाह, 29.4), 100-7 (मेहिदी, 33.1), 110-8 (मुर्तजा, 36.1), 119-9 (रॉनी, 41.5), 119-10 (हुसैन, 42.1)

इससे पहले अफगानिस्तान ने ‘टॉस जीतने के बाद नंबर नौ के बल्लेबाज राशिद खान (नाबाद 57) और गुलबदन नईब (नाबाद 42) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित कोटे के 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 255 का लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर लिया. इन दोनों के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी (58) ने भी टीम के इस स्कोर तक पहुंचने में अर्धशतकीय पारी खेली. बांग्लादेश के लिए शाकिब-अल-हसन ने चार और अबु  हैदर रॉनी ने दो विकेट लिए

टॉस जीतकर पहले बल्ला थामने के बाद अफगानिस्तानी ओपनरों ने शुरुआत से ही पॉजेटिव और आक्रामक रवैया का परिचय दिया. लेकिन इस कोशिश में उसकी शुरुआत खराब रही. और हसनुल्लाह जनात (8) और नंबर तीन रहमत शाह (10) जल्द ही पवेलियन लौट गए

लेकिन इन झटकों ने अफगान के आक्रामक तेवरों पर तो कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिए. लेकिन हशमतुल्लाह शाहिदी के रूप में एक छोर पर उसे एक ऐसा बल्लेबाज मिल गया, जिसने अफगानी टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए लंगर डाल दिया. हशमतुल्लाह के रन बनाने की गति जरूर धीमी रही, लेकिन उनकी पारी ने आगे के बल्लेबाजों को जरूरी भरोसा प्रदान किया.

एक समय हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी के सातवें विकेट के रूप में 160 पर आउट होने के बाद लगा था कि अफगानिस्तान पारी जल्द ही दो सौ के भीतर सिमट जाएगी, लेकिन इसी के बाद राशिद और गुलबदन ने अपने प्रहारों से मैच में फिर से रोमांच भरते हुए स्टेडियम में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर  दिया. इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 95 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को भौंचक्का करते हुए अपनी टीम को 255 का लड़ने लायक स्कोर दे दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here