राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलैहड़ में आयोजित अंडर-19 छात्रों की जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में योग के हुए फाइनल मुकाबले में विजेता बहडाला व उपविजेता चताड़ा स्कूल की टीम रही। टेवल टेनिस के फाइनल मुकाबले में विजेता सलोह स्कूल की टीम व उपविजेता बौल स्कूल की टीम रही। बाक्सिंग के मुकाबलों में ओवरऑल ट्राफी डीएवी ऊना स्कूल के नाम रही जबकि उपविजेता बसोली स्कूल रहा।
चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एडीपीओ संजय वशिष्ट डीएसएसए पदाधिकारी रामपाल, अजय शर्मा, सोमलाल धीमान, प्रधानाचार्य जसवाल, एसएमसी प्रधान सुरेंद्र काकू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजवान स्कूल के प्रधानाचार्य जगजीत ¨सह राणा ने की। प्रो. रामकुमार ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए दुलैहड़ स्कूल के खेल मैदान के समतल करने के लिए जिला प्रशासन से ढाई लाख रुपये की राशि जल्द ही स्कूल प्रशासन को दिलवाई जाएगी। इस मौके पर स्कूल के विद्याíथयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। मंच संचालन डीपी र¨जद्र बैंस ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता सुरेंद्र चंदेंल, प्रवक्ता संदीप वासुदेवा, प्रवक्ता विपन शर्मा, एडीपीओ संजय वशिष्ट, डीएसएसए पदाधिकारी सोमलाल, रामपाल, पीईटी जगदीश राम, समन्वयक सोमनाथ, सहायक समन्वयक जगजीत ¨सह, डीपी विकास डढवाल, डीपी अश्वनी, डीपी भीष्मपाल, डीपी अशोक कुमार, डीपी शाम लाल, डीपी धीरज कुमार, डीपी विनोद कुमार, डा. मनीष राणा,डीपी राजकुमार, डीपी अशोक कुमार, सुख¨वद्र ¨सह, डीपी महेश कुमार, डीपी विजय बहादुर व अश्वनी सैनी सहित अन्य मौजूद थे।