इंडोनेशिया में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी ने दस्तक दे दी है. सुवावेसी द्वीप के पालू शहर के समुद्र तट पर 6 फुट ऊंची पानी की लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. BNO न्यूज एजेंसी ने एक विडियो जारी किया है, जिसमें जबरदस्त लहरें उठती दिख रही हैं और लोग चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रहे हैं. इससे पहले भूकंप ने भी भारी तबाही मचाई. इसमें कई इमारतें जमींदोज हो गईं और कई लोग घायल हो गए. इसमें कई लोगों के मरने की भी खबर है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल सुलावेसी शहर के डोंगगाला के पूर्वोत्तर में एक घंटे के अंदर 2 बड़े भूकंप आए. 7.5 की तीव्रता वाले भूकंप से पहले 56 किलोमीटर दूर एक और भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिचर स्केल पर 6.1 आंकी गई. 2 बड़े भूकंप के बाद इंडोनेशिया डिजास्टर एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी
इससे पहेल दिसंबर 2004 में पश्चिमी सुमात्रा में 9.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था, जिसके कारण पूरे इलाके में सुनामी आ गई. इंडोनेशिया समेत क्षेत्र के दर्जनों देश प्रभावित हुए और करीब 2,30,000 लोग मारे गए थे.