ऊना : डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति के निर्देशों पर उपमंडल ऊना की पंचायतों में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज एवं राजस्व विभाग के अधिकारी फील्ड में डटे रहे। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने पिछले दिनों बरसात के कारण हुए नुकसान का आकलन किया। इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिया जा सके।
तहसीलदार ऊना विजय राय, बीडीओ राजकुमार ने बताया उपायुक्त के निर्देशों के अनुसार रविवार को राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागों के पटवारी, पंचायत सचिव, एसईबीपीओ, पंचायत निरीक्षक ने स्थानीय पंचायतों के प्रधानों के साथ पंचायतस्तर पर बरसात के कारण हुए नुकसान का आकलन किया। ऊना विकास खंड की लगभग सभी पंचायतों तथा तहसील ऊना एवं उपतहसील मैहतपुर के साथ-साथ नगर परिषद ऊना, मैहतपुर बसदेहड़ा और संतोषगढ़ क्षेत्रों में हुए नुकसान का भी आकलन किया गया। रिपोर्ट के आधार सभी प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा अधिकारियों को बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का पंचायत स्तर पर आकलन करने तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को जल्द राहत पहुंचाई जा सके। ऊना उपमंडल में हुए नुकसान को लेकर अधिकारी व कर्मचारी पंचायत प्रधानों के साथ फील्ड में डटे रहे।