Home Una Special बैडमिंटन और कबड्डी में चैंपियन बना ऊना….

बैडमिंटन और कबड्डी में चैंपियन बना ऊना….

21
0
SHARE

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह में अंडर-19 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। सोमवार को ऊना की टीम ने बैड¨मटन व कबड्डी में विजेता का खिताब जीता है। ऊना की टीम ने बैडमिंटन के फाइनल में शिमला को हराकर जीत दर्ज की। सहायक निदेशक क्रीड़ा हिमाचल प्रदेश प्रीतम ¨सह व स्कूल प्रधानाचार्य रूपचंद शर्मा व पीईटी जगदीश राम ने बताया खो-खो के हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में शिमला ने सिरमौर तथा सोलन ने मंडी को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है। फाइनल में शिमला ने सोलन की टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। खो-खो के समन्वयक पवन कुमार ने बताया शिमला की टीम पिछले तीन साल से लगातार जीत हासिल कर रही है। कबड्डी के फाइनल मैच में भी ऊना व सोलन की टीम के बीच टक्कर हुई जिसमें ऊना ने जीत दर्ज की।

भारोत्तोलन के समन्वयक राजेश कुमार ने बताया 61 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के समीर खान ने पहला, कांगड़ा के चंदन शर्मा ने दूसरा व सिरमौर के आस्तिक शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 67 किलोग्राम भार में सोलन के अश्वर अली ने प्रथम, कांगड़ा के अभिषेक ने दूसरा, सिरमौर के मोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। 73 किलोग्राम भार वर्ग में कांगड़ा के अभिषेक ने प्रथम, ऊना के अजय ने द्वितीय, सिरमौर के राकेश ¨सह चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया। 81 किलोग्राम भार वर्ग में कांगड़ा के करण ने प्रथम, शिमला के विपिन ने दूसरा व सिरमौर के दुष्यंत पुंडीर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 89 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के पंकज सैनी ने प्रथम, कांगड़ा के रोहन चौधरी ने दूसरा व सिरमौर के करण शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 96 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के अश्वर खान ने पहला, कांगड़ा के विक्रम ने दूसरा व ऊना के साहिल ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। 102 किलोग्राम में सोलन के गौतम मेहता ने पहला, सिरमौर के मुनीष कुमार ने दूसरा व ऊना के अमन शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। 109 किलोग्राम भार में ऊना के आशीष जयपाल ने पहला, कांगड़ा के चिराग ने दूसरा, 109 किलोग्राम से ज्यादा भार में सोलन के मनजोत ¨सह ने प्रथम व ऊना के सौरभ ने द्वितीय स्थान हासिल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here