Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री ने दी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि…

मुख्यमंत्री ने दी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि…

10
0
SHARE
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश के अन्य विभिन्न नेताओं तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान में 150वीं गांधी जयन्ती पर महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्रीं ने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नशाखोरी के खिलाफ तथा जागरूकता के लिए स्कूल के विद्यार्थियों की रैली-दौड़ को भी हरी झण्डी दिखाई।
मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज तथा पार्षदों सहित अन्य नेताओं के साथ भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 114वीं जयन्ती के अवसर ़पर उनके स्मारक पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी शांति व सौहार्द के प्रेरणास्रोत थे।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने महात्मा गांधी के जीवन से सम्बन्धित भक्तिमय गीत प्रस्तुत किए।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने गांधी जयन्ती के अवसर पर संजौली में स्वच्छता अभियान में शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा तथा पार्षदों के साथ भाग लिया। स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जय राम ठाकुर ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘हिमप्रस्थ’ के विशेषांक का भी विमोचन किया। इस विशेषांक में 1921 से लेकर 1945 तक गांधी जी द्वारा शिमला के दौरों से सम्बन्धित विभिन्न रोचक कहानियां सम्मिलित हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, चीफ व्हिप तथा विधायक नरेन्द्र बरागटा, विधायक नन्द लाल, विक्रमादित्य सिंह तथा बलवीर वर्मा, मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here