सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाद पुलिस को एक घर में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की सूचना मिली, जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से एक नकली ग्राहक बनाकर उन्हें उक्त अड्डे पर भेजा. जब ग्राहक अंदर गया तो एक लड़का और लड़की उसी घर में संदिग्ध हालत में पाए गए, जिसके बाद इशारा मिलते ही एसएचओ गगरेट चैन सिंह ठाकुर और चौकी प्रभारी राजिन्द्र पठानिया ने पुलिस कर्मियों के साथ उसी समय उक्त ठिकाने पर छापामारी कर दो युवकों और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया.गगरेट एसएचओ चैन सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करके इस मामले में संलिप्त दोनों लड़कियों सहित दोनों लड़कों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों के पास से 6 मोबाइल और 4000 रुपये की नकद राशि सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है. चारों आरोपियों को गुरुवार को अम्ब कोर्ट में पेश किया जाएगा. डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि मामले की आगामी छानबीन जारी है.
डंगोह खास पंचायत प्रधान अनीता कुमारी ने आरोप लगाया है कि इस घर में लम्बे समय से देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा था, जिसकी शिकायत गांववासियों ने पंचायत प्रतिनिधिमंडल से मिलकर ऊना एसपी से भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है.