Home स्पोर्ट्स पृथ्वी शॉ को लेकर सौरव गांगुली ने की ये बड़ी भविष्यवाणी….

पृथ्वी शॉ को लेकर सौरव गांगुली ने की ये बड़ी भविष्यवाणी….

16
0
SHARE

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की तारीफ की और कहा कि ये 18 वर्षीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट करियर का आगाज किया और 134 रनों की पारी खेली।

गांगुली ने कहा, ‘सबसे अहम उसकी बल्लेबाजी का तरीका रहा, बेहतरीन जज्बा। शतक के दौरान उसने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। बड़ा मैच, पहला मैच, वो उस तरह से खेला जैसे वो खेलना जानता है।’ उन्होंने कहा, ‘उसकी सकारात्मकता, जज्बा और बल्लेबाजी के प्रति रवैया शानदार रहा। अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलना और भारत में टेस्ट मैच खेलना बिलकुल अलग है। आज मैंने जो देखा वो आंखों के लिए काफी संतोषजनक है और उम्मीद करते हैं कि वो लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकेगा।’

गांगुली ने कहा कि पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा, ‘वो कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया जाएगा। मुझे यकीन है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेगा क्योंकि वो बैकफुट का अच्छा खिलाड़ी है। आप युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here