Home Bhopal Special अजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘प्रदेश में थ्री पी...

अजय सिंह ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘प्रदेश में थ्री पी यानि प्रचार, प्रपंच और पाखंड की सरकार’….

14
0
SHARE
मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि ये 10 साल के कांग्रेस के राज की कहानी आज भी कह रहे हैं, जबकि उसके बाद बीजेपी ने 15 साल मप्र की सत्ता पर राज कर लिया है. उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी के पास कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने बीजेपी के 15 साल के शासन को थ्री पी की सरकार बताया है और कहा है कि भाजपा की सरकार प्रचार, प्रपंच और पाखंड पर चल रही है.मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि भाजपा को 10 साल का भूत सवार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उपलब्धि बताएं अपने 15 साल की और पुरानी कहानी दोहराना बंद करें. उन्होंने कहा कि 10 साल दिग्विजय सिंह की सरकार में मैं भी मंत्री था, अगर हमसें कोई गलती हुई, तो हम 15 साल सत्ता से बाहर भी रहे हैं. 15 साल इन्होंने जो सत्ता संभाली है, उसको लेकर इनके पास एक भी उपलब्धि नहीं है, सिर्फ बीजेपी 2003 के आंकड़े पर बात करती है. अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी बात करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here