Home Bhopal Special पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त का दौर जारी, देखें आज कितने बढ़े...

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त का दौर जारी, देखें आज कितने बढ़े दाम….

15
0
SHARE
भोपाल में पेट्रोल 85.69₹/लीटर, डीजल- 76.32₹/लीटर तो एक्स्ट्रा प्रीमियम- 88.46₹/लीटर तक पहुंच गया. इसके पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल का भाव पेट्रोल 85.57₹/लीटर रहा, तो वहीं डीजल 76.04₹/लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम 88.34₹/लीटर रहा. बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है.
इंदौर में आज पेट्रोल-डीजल के भाव पर भी मार लीजिये नजर. पेट्रोल नार्मल 85.74 ₹/लीटर रहा. तो वहीं डीजल 76.39 ₹/लीटर रहा. तो दूसरी ओर ग्वालियर में पेट्रोल 85.40₹/लीटर रहा. एक्स्ट्रा प्रीमियम 88.18 ₹/लीटर रहा. डीजल 75.88 ₹/लीटर रहा. इसके अलावा जबलपुर में पेट्रोल स्पीड 88.72 ₹/लीटर, पेट्रोल 85.86 और डीजल 76.51 ₹/लीटर रहा.अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने चाहते हैं तो iocl.com पर जा सकते हैं. जहां सभी शहरों के कुछ कोड दिये गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here