मंत्री सारंग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी वोटर मामले में कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी है. यह मध्यप्रदेश की बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि हम लोग निर्वाचन आयोग से मांग करेंगे कि वह संवैधानिक संस्थाओं का मखौल उड़ाने वाली कांग्रेस की मान्यता समाप्त करे और उनका चुनाव चिन्ह जब्त करें.
सारंग ने कहा कांग्रेस 3 जून 2018 से फर्जी वोटर मामले में अफवाह फैलायी थी कि मध्यप्रदेश में सरकार और निर्वाचन आयोग ने 60 लाख फर्जी वोटर बनाए है. कांग्रेस ने सीधे-सीधे सरकारी अमले को कटघरे में खड़ा करने का काम किया था. 16 जुलाई 2018 को निर्वाचन आयोग ने 1 माह 13 दिन बाद छान-बीन कर बताया कि फर्जी वोटर मामले में कुछ भी दम नहीं है.
उन्होंने कहा चुनाव आयोग के विस्तृत जवाब के बाद भी कांग्रेस का मन नहीं भरा और उसके नेता कमलनाथ और सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके फर्जी वोटर मामले में दोषियों को दंडित करने की बात कही थी. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी गयी है. सारंग ने कहा की हम निर्वाचन आयोग से मिलेंगे और संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करने वाली कांग्रेस की मान्यता और चुनाव चिन्ह जब्त करने के लिए कहेंगे.