Home राष्ट्रीय हिसार कोर्ट ने रामपाल को हत्या के आरोप में सुनाई उम्रकैद की...

हिसार कोर्ट ने रामपाल को हत्या के आरोप में सुनाई उम्रकैद की सज़ा….

15
0
SHARE

हिसार में 2014 में रामपाल  से जुड़े बरवाला के सतलोक आश्रम में हत्‍या के केस नंबर 430 में मामले में स्वयंभू बाबा रामपाल  को हिसार कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. इस मामले में एक महिला की मौत हुई थी. बता दें कि मंगलवार को 4 महिलाओं और एक बच्चे की मौत के मामले में केस संख्या 429 में हिसार कोर्ट ने गी संत रामपाल और सभी 15 आरोपियों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.

दोनों केस में फैसले के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि रामपाल को अब मौत तक जेल में ही रहना होगा. रामपाल खुद को आध्यात्मिक गुरु बताता था. रामपाल पर वर्ष 2014 में मुकदमा नंबर 429 दर्ज हुआ था. जिसमे रामपाल समेत 15 लोग आरोपी रहे. यह केस  4 महिलाओं और एक बच्चे की मौत से जुड़ा है. वहीं दूसरा मुकदमा नंबर 430 था जिसमे रामपाल समेत 13 आरोपी थे. इस केस में एक महिला की मौत हुई थी. इन दोनों मुकदमों में रामपाल समेत 6 लोग ऐसे हैं, जो दोनों मुकदमों में आरोपी हैं.

हिसार में नवम्बर 2014 में रामपाल  से जुड़े बरवाला के सतलोक आश्रम में हत्‍या के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे.  बीते दिनों कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रामपाल को दोषी करार दिया था. उस दिन रामपाल के ऊपर फैसले के मद्देजनर हरियाणा के हिसार शहर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था. गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन ने राम रहीम प्रकरण से सबक लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये. हिसार के पंचकुला में राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और काफी नुकसान हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here