Home Una Special कुश्ती में ऊना के अर्षदीप ने जीता गोल्ड….

कुश्ती में ऊना के अर्षदीप ने जीता गोल्ड….

16
0
SHARE

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहड़ा में राज्यस्तरीय चार दिवसीय अंडर-14 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है। प्रदेश खेल सहायक निदेशक राजेश ठाकुर व एडीपीओ एलीमेंटरी ऊना रमन सहोड़ ने बताया कुश्ती प्रतियोगिता के 52 किलोग्राम भार के मुकाबलों में ऊना जिला के अर्षदीप ¨सह अटवाल ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। सोलन के आशीष ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर तथा कांगड़ा के अंकुश ठाकुर व चंबा के कमल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। कुश्ती के अन्य मुकाबलों में 35 किलोग्राम भार में बिलासपुर के विकास ने गोल्ड, मंडी के अरुण ने सिल्वर, कांगड़ा के सूलेमान व सोलन के तरुण ने कांस्य पदक जीता। कुश्ती प्रतियोगिता के 38 किलोग्राम भार में सोलन के ¨प्रस ने गोल्ड, कांगड़ा के आयुष ने सिल्वर, ऊना के सागर चौधरी व चम्बा के सुमित ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। 41 किलोग्राम भार में बिलासपुर के विशाल ने गोल्ड, चंबा के मनोज ने सिल्वर, सोलन के अंकुश व ऊना के टिंकू ने कांस्य पदक जीते। 44 किलोग्राम भार में कांगड़ा के नितिन धीमान ने गोल्ड, बिलासपुर के अमन कुमार ने सिल्वर, सोलन के योगेश व मंडी के बबी ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। 48 किलोग्राम भार में चंबा के लाल हुसैन ने गोल्ड, ऊना के मुकेश ने सिल्वर, कांगड़ा के संदीप व बिलासपुर के राहुल ने कांस्य पदक जीता। 57 किलोग्राम भार में चंबा के यशपाल ने गोल्ड, सिरमौर के ¨प्रयाशु ने सिल्वर, बिलासपुर के मोहित व कांगड़ा के अदित्या ने कांस्य पदक जीता। 62 किलोग्राम भार में सोलन के संजीव ने गोल्ड, मंडी के अंकुश ने सिल्वर, चंबा के मनीष व कुल्लू के सुनील ने कांस्य पदक जीता। 68 किलोग्राम भार में सोलन के कुलजीत ने गोल्ड, ऊना के प्रणव ने सिल्वर, शिमला के भारगव व हमीरपुर के रजत ने कांस्य पदक जीता। 75 किलोग्राम भार में सोलन के गौरव ने गोल्ड, बिलासपुर के रोहित ने सिल्वर, ऊना के अनमोल व मंडी के अंशुल ने कांस्य पदक हासिल किया है। डीपी भीष्मपाल ने बताया वालीबॉल के हुए सेमीफाइनल मुकाबलों में सिरमौर ने शिमला को तथा चंबा ने सोलन की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। कबड्डी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सोलन ने हमीरपुर को, सिरमौर ने चंबा को, मंडी ने बिलासपुर को तथा शिमला ने कांगड़ा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया। बैड¨मटन के सेमीफाइनल मुकाबलों में ऊना ने मंडी को, हमीरपुर ने कांगड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। खो-खो के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मंडी ने हमीरपुर, सोलन ने बिलासपुर, शिमला ने चंबा तथा सिरमौर ने कुल्लू को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here