Home Bhopal Special वरिष्ठ आईपीएस वीके सिंह बने कार्यवाहक डीजीपी, ऋषि शुक्ला की जगह संभालेंगे...

वरिष्ठ आईपीएस वीके सिंह बने कार्यवाहक डीजीपी, ऋषि शुक्ला की जगह संभालेंगे चार्ज….

16
0
SHARE

भोपाल. वरिष्ठ आईपीएस वीके सिंह को राज्य का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है। वह अभी तक पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन थे। डीजीपी ऋषि शुक्ला बाइपास सर्जरी के लिए 6 हफ्तों की छुट्टी पर गए हैं। वीके सिंह 1984 बैच के अफसर हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला को डॉक्टरों ने बायपास सर्जरी की सलाह दी थी। मंगलवार से वह छह हफ्ते यानी ( 16 अक्टूबर से 30 नवंबर) तक के अवकाश पर हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के चलते सरकार ने प्रभारी डीजीपी की नियुक्ति के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग को वरिष्ठता के आधार पर तीन नाम का पैनल भेजा था। आयोग की मंजूरी के बाद ही प्रभारी डीजीपी के नाम का ऐलान किया गया है। सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने आईपीएस अफसर वीके सिंह, मैथिलीशरण गुप्त और संजय चौधरी के नाम भेजे थे। प्रदेश में ये पहला मौका होगा जब विधानसभा चुनाव प्रभारी डीजीपी के नेतृत्व में कराए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here