हिमाचल कैबिनेट की बैठक सोमवार को 11 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। बैठक में आम जनता और कर्मचारियों को त्योहारी तोहफे दिए जा सकते हैं। दिवाली से पहले हिमाचल के साढे़ अठारह लाख राशनकार्ड धारक परिवारों को चीनी का डबल कोटा मिल सकता है।
कर्मचारियों को डीए या अन्य वित्तीय लाभ भी मिल सकते हैं। बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्तियां भरने समेत कई अन्य फै सले हो सकते हैं। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के माध्यम से सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती करने का मामला दोबारा कैबिनेट बैठक में ले जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री की अब तक की लंबित बजट घोषणाओं पर भी चर्चा हो सकती है। इन्हें लागू करने को भी मंजूरी दी जा सकती है।