अमृतसर ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 62 हो गई है. नगर निगम के पार्षद राजिन्दर सैनी के मुताबिक वार्ड नंबर 24 के एक निवासी ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ, रेलवे के इतिहास में सबसे भीषण हादसों में से एक अमृतसर की घटना में अभी तक किसी की जिम्मेदारी ही तय नहीं हो पाई है. अब जिम्मेदारी तय करने के लिए भी जांच होगी. पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने कहा है
कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) इकबाल प्रीत सिंह सहोताअमृतसर ट्रेन हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच करेंगे. डीजीपी ने कहा कि अमृतसर में किसकी ओर से ‘‘लापरवाही” हुई है और इस जांच का आदेश जिम्मेदारी तय करने के लिए दिया गया है. अरोड़ा ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जालंधर के संभागीय आयुक्त बी पुरूषार्थ की अगुवाई में एक मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया जो चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंप देंगे.