Home स्पोर्ट्स एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने जापान को 9-0 रौंदा…

एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी: भारत ने जापान को 9-0 रौंदा…

8
0
SHARE

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने विजयी रथ की सवारी को जारी रखते हुए यहां हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले गए तीसरे मैच में भी जीत हासिल की. भारत ने रविवार देर रात खेले गए अपने तीसरे राउंड-रॉबिन मैच में जापान को 9-0 से हराया. इस मैच में मंदीप सिंह ने अपनी हैट्रिक भी बनाई. चौथे ही मिनट में मंदीप ने पहला गोल करते हुए अपनी हैट्रिक की शुरुआत की और भारतीय टीम का खाता खोला. गुरजंत सिंह ने आठवें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दे दी.

हरमनप्रीत ने 17वें और उसके बाद 21वें मिनट में जापान के पाले में गोल दागे और भारत का स्कोर 4-0 कर दिया. प्रतिद्वंद्वी टीम को खाता खोलने का एक भी मौका न देते हुए आकाशदीप सिंह की ओर से 36वें मिनट में गोल के दम पर भारत ने पांचवां गोल हासिल किया.

दूसरे हाफ में सुमित ने 42वें मिनट में भारत के लिए छठा गोल दागा. 45वें मिनट में ललित उपाध्याय ने सातवां गोल किया. मंदीप ने 49वें और 57वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत को 9-0 से जीत दिलाई. भारतीय टीम अपना चौथा राउंड रोबिन मैच 23 अक्टूबर को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here