Home Bhopal Special देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि…

देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि…

13
0
SHARE
मध्यप्रदेश में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया. जहां अलग-अलग ग्रुप के बैंड श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ शौर्य स्मारक पर जमा हुए. उनके गीतों से पूरा समां देशप्रेम के रंग में रंग गया. उनके गीतों से पूरे वातावरण में देशभक्ति की लहर दौड़ गई. यहां एमपी पुलिस, जे एंड के और ITBP के बैंड ग्रुप ने देशभक्ति के गाने गाकर देश के लिए कुर्बान हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में प्रदेश के 21 शहीदों को विशेष रूप से नमन किया गया.
समाज के प्रति सजगता और समर्पण का भाव दिखाने वाले फौजियों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को कार्यक्रम में नमन किया गया. बैंड प्रस्तुति ने जहां श्रोताओं को भावविभोर किया, वहीं उनमें देशभक्ति का जज्बा भी जगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here