Home स्पोर्ट्स India vs West Indies: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी,...

India vs West Indies: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी, कुलदीप की वापसी…

14
0
SHARE

विशाखापट्टनम के वाइज़ेग में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच के लिए पहले वनडे की टीम में एकमात्र बदलाव किया है.दूसरे वनडे में युवा तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद की जगह पर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है. इसके अलावा भारतीय टीम पिछले मैच के खिलाड़ियों के साथ ही आज एक बार फिर वेस्टइंडीज़ का सामना करने के लिए उतर रही है.

वहीं वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस हारकर एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने पिछले मैच में डेब्यू करने वाले ओशेन थोमेस को बाहर कर ओबेड मैक्कॉय का डेब्यू करवाने का फैसला किया है.वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने टॉस हारने के बाद कहा, ‘हमें पहले गेंदबाज़ी करने में भी कोई परेशानी नहीं है क्योंकि पिच पूरे 100 ओवरों तक एक जैसा खेलने की उम्मीद है.’ कोहली के पास इस मैच में ‘दस हजारी’ बनने का मौका है. कोहली अगर दूसरे वनडे में 81 रन और बना लेते हैं तो वह अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे और सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे.

सचिन ने 259 पारियों में अपने 10000 रन पूरे किए थे जबकि कोहली ने अब तक 204 पारियां खेली हैं. विशाखापट्टनम में वाइज़ेग के जिस मैदान पर आज मैच खेला जाना है. ये वही मैदान है जहां पर धोनी ने साल 2005 में 148 रनों की पारी खेल वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी. अभी आउट ऑफ फॉर्म चल रहे धोनी एक बार फिर से इस मैदान से अपनी खोई फॉर्म हासिल कर सकते हैं. पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों ने तो दमखम दिखाया लेकिन गेंदबाज़ी ने टीम की चिताएं बढ़ाई थी. जो वेस्टइंडीज़ की टीम टेस्ट सीरीज़ में एक-एक रन के लिए तरस रही थी उसने पहले वनडे में रनों का पहाड़ बना दिया.

मोहम्मद शमी समेत सभी गेंदबाज़ों ने दिल खोलकर रन लुटाए. लेकिन आज के मुकाबले में गेंदबाज़ों को भी अपना काम करना होगा. तभी मैच में भारत के लिए काम आसान हो सकता है. चाइनामैन गेंदबाज कुदीप यादव आज अपना कमाल दिखाएंगे. उन्हें खलील अहमद के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम अपने स्टार बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स से काफी उम्मीदें होंगी, जो पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. गेंदबाजी में मेहमान टीम को केमार रोच से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी जिन्होंने पहले मैच में सात ओवर में 52 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया था हालांकि शिमरोन हेममायर के शानदार शतक को देख वेस्टइंडीज़ की उम्मीदें ज़रूर जगी होंगी.

टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, ओबेड मैक्कॉय, किरेन पॉवेल, एश्ले नर्स, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here