कार्तिक मास हिन्दू धर्म में अत्यधिक पवित्र महीना माना जाता है. यह चातुर्मास का अंतिम मास है, इसी माह से देव तत्व मजबूत होता है. इस महीने में धन और धर्म दोनों से सम्बंधित प्रयोग किए जाते हैं. इसी महीने में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम होता है. इस महीने में दीपदान और दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बार कार्तिक का महीना 25 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक रहेगा.
कार्तिक महीने में खान-पान और जीवनचर्या नियम है?
इस महीने से स्निग्ध चीजें, और मेवे खाने की सलाह दी जाती है
जिन चीज़ों का स्वभाव गर्म हो और लम्बे समय तक उर्जा बनाये रक्खें , ऐसी चीज़ों को खाना चाहिए
इस महीने में दाल (दलहन) खाने की मनाही की गयी है
सूर्य की किरणों का स्नान भी इस महीने से उत्तम माना जाता है
इस महीने में दोपहर में सोने की भी मनाही की गयी है
कार्तिक मास का धन से क्या सम्बन्ध है?
कार्तिक मास श्री हरि का अत्यंत प्रिय है, अतः माँ लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है
इसी महीने भगवान् विष्णु योग निद्रा से जागते हैं और सृष्टि में आनंद और कृपा की वर्षा होती है
इस महीने में माँ लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं , और भक्तों को अपार धन देती हैं
माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ही इस महीने धन त्रयोदशी,दीपावली और गोपाष्टमी मनाई जाती है
इस महीने विशेष पूजा और प्रयोग करके आप आने वाले समय के लिए अपार धन पा सकते हैं और कर्ज तथा घाटे से मुक्त हो सकते हैं
कार्तिक मास में माँ लक्ष्मी की कृपा कैसे मिलेगा अपार धन?
वैसे तो कार्तिक मास में माँ लक्ष्मी की कृपा के लिए दीपावली जैसा बड़ा पर्व मनाया जाता है
फिर भी कार्तिक मास में हर दिन माँ लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय किये जाने चाहिए
कार्तिक मास में रोज रात्रि को भगवान् विष्णु और लक्ष्मी जी की संयुक्त पूजा करें
गुलाबी या चमकदार वस्त्र धारण करके उपासना करें
अगर धन चाहिए तो कमलगट्टे की माला से , अगर कर्ज उतारना है तो स्फटिक से , और अगर व्यवसाय में धन कमाना है तो शंख की माला से मंत्र की कम से कम 3 माला जाप करें
मंत्र है – “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः”
कार्तिक मास की समाप्ति के बाद इस माला को अपने धन के स्थान पर रख दें
पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के लिए तुलसी की पूजा सबसे उत्तम मानी जाती है
और तुलसी के पौधे के रोपण तथा पूजन के लिए सबसे अच्छा महिना कार्तिक का होता है
कार्तिक मास में किसी भी दिन , बेहतर होगा शुरुआत में ही , तुलसी का पौधा ले आयें और घर में रोपण करें
जिस स्थान पर तुलसी का पौधा लगायें वहां लाल रंग से स्वस्तिक बनायें
अब नित्य सायंकाल इस पौधे के नीचे घी का या तिल के तेल का दीपक जलाएं
सुखद पारिवारिक जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें
रविवार को दीपक न जलाएं