Home प्रादेशिक मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण में 12 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की...

मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रामीण में 12 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं की लोकार्पित

72
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे के दौरान 12 करोड़ रुपये की लागत की आधारशिलाएं रखीं व विकास परियोजनाएं लोकार्पित की। उन्होंने 86 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बागवानी विस्तार कार्यालय एवं आवासीय भवन, गढेरी में राजकीय मिडल स्कूल भवन, बनूना में पशु औषधालय, बनुना स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से धार गांव तक सम्पर्क मार्ग तथा बनुना में चिकित्सकों के लिए टाईप-4 आवासीय भवन की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंनें 3.90 करोड़ रुपये की लागत से बाग से क्यालू ग्राम तक सम्पर्क मार्ग, 3.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दलोहघाटी-धरोगड़ा सड़क, 72 लाख रुपये की लागत से खनेड़ी से रियोग तक बनने वाली सड़क तथा 40 लाख रुपये की लागत से डोबा से चिल्ली तक सड़क के आधारशिलाएं भी रखीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने 48 लाख रुपये की लागत से हिमरी में आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्र तथा स्टाफ आवासीय भवन की भी आधारशिला रखीं।
मुख्यमंत्री ने लगभग 200 लोगों की जनसंख्या की जल आवश्यकता पूरी करने के लिए गलाह-सराहा उठाऊ पेयजल योजना, गढेरी में स्वास्थ्य उप-केन्द्र भवन तथा बनूना में पशु औषधालय का लोकार्पण किया। उन्होंने 31 लाख रूपये की लागत से हिमरी में निर्मित वन विश्राम गृह का भी उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here