वहीं आज ग्वालियर में पेट्रोल 82.74₹/लीटर और डीजल 75.10 और एक्स्ट्रा प्रीमियम 85.52₹/लीटर रहा. बीते दिनों ग्वालियर में पेट्रोल 83.62₹/लीटर और डीजल 75.57₹/लीटर रहा. जबलपुर में आज पेट्रोल का दाम 83.08₹/लीटर और डीजल के रेट 75.44₹/लीटर रहा. वहीं एक दिन पहले तक पेट्रोल के दाम 83.39₹/लीटर और डीजल का रेट 75.64₹/लीटर था.
बता दें कि रविवार को राजधानी में पेट्रोल का दाम 83.62₹/लीटर, डीजल का दाम 75.79₹/लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम 86.40₹/लीटर था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. इंदौर में पेट्रोल का दाम 83.01₹/लीटर और डीजल का रेट 75.45₹/लीटर रहा. रविवार को इंदौर में पेट्रोल का दाम 83.29₹/लीटर और डीजल का रेट 75.55₹/लीटर था.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से हो रही है. तेल बाजार विश्लेषक फिलहाल नरमी बनी रहने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के भाव में और कमी आ सकती है. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने चाहते हैं तो पर जा सकते हैं. जहां सभी शहरों के कुछ कोड दिये गए हैं, जिन्हें पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं. भोपाल: पेट्रोल- 82.91₹/लीटर, डीजल 75.25₹/लीटर. एक्स्ट्रा प्रीमियम 85.68₹/लीटर.