Home फिल्म जगत New Movie Trailer: ” Pihu “….

New Movie Trailer: ” Pihu “….

10
0
SHARE

विनोद कापड़ी निर्देशित फिल्म पीहू का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ये दो साल की एक बच्ची की कहानी है. फिल्म को 16 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.

ट्रेलर में बताया गया है कि एक दो साल की बच्ची घर में अकेली होती है और फ्र‍िज में बंद हो जाती है. वह अपनी मृत मां को जगाने की कोशिश करती है. घर में अकेली बच्ची कभी किचन में जाकर गैस जला देती है तो कभी माइक्रोवेव ऑन करके रोटी जला देती है.

ट्रेलर के आधार पर कहा जा सकता है कि ये सस्पेंस से भरी एक मासूम बच्ची की दिलचस्पी कहानी है. अंत में पीहू को ऊंची इमारत वाले फ्लैट के बालकनी पर खड़ी दिखती है.यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित बताई गई है. यह पहले ही कई फिल्म फेस्ट‍िवल में जा चुकी है. पाम स्प्रिंग्स और गोवा फिल्म फेस्ट‍िवल में ये ओपनिंग फिल्म थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here