Home हिमाचल प्रदेश रन फॉर यूनिटी में गुजरात नहीं जाएंगे सीएम जयराम…

रन फॉर यूनिटी में गुजरात नहीं जाएंगे सीएम जयराम…

11
0
SHARE

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुजरात नहीं जाएंगे। हालांकि हाल ही में गुजरात सरकार के कुछ मंत्री शिमला आकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को गुजरात आने का न्यौता दिया था, लेकिन वे उस दिन शिमला में ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

यानी 31 अक्तूबर को पूरे देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम चलेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्तूबर को राज्य राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रात: 11 बजे समारोह आयोजित किए जाएंगे। शिमला में आयोजित किए जाने वाले समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी उनके साथ समारोह में उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश सरकार ने सभी मंत्रियों की ड्यूटी भी लगा दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल नाहन में, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी, खाद्य मंत्री किशन कपूर धर्मशाला में, ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा बिलासपुर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी रिकांगपिओ में समारोह की अध्यक्षता करेंगी।

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय केलांग में, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार हमीरपुर में, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना में, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह चंबा में, वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर कुल्लू में और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सहजल सोलन में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस 31 अक्तूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि और सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाएगी। इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस सेवादल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के निर्देशानुसार हिमाचल कांग्रेस सेवादल 31 अक्तूबर को प्रदेशभर में जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाएगा। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस विधायक मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here