Home स्पोर्ट्स IND vs WI 5th: द्विपक्षीय वनडे सीरीज में विराट के नाम हैं...

IND vs WI 5th: द्विपक्षीय वनडे सीरीज में विराट के नाम हैं सर्वाधिक 558 रन…

15
0
SHARE

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे मैच 1 नवंबर, गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के पास अपने ही एक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के चार मैचों में विराट कोहलीअब तक 140.00 के बेहतरीन औसत से 420 रन बना चुके हैं. उनके इस स्‍कोर में तीन शतक शामिल हैं. इस समय अपनी हर पारी के साथ ‘धमाका’ कर रहे विराट ने सीरीज के पहले तीन मैचों में लगातार शतक जमाए थे. विराट पांचवें वनडे में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने के लिए अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं.

किसी द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय विराट के ही नाम पर है. उन्‍होंने इसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई छह वनडे मैचों की सीरीज में 558 रन (औसत 186.00 और स्‍ट्राइक रेट 99.46) बनाए थे. यह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में किसी भी बल्‍लेबाजी की ओर से बनाए गई सबसे बड़ी रनसंख्‍या है. विराट यदि सीरीज के पांचवें मैच में यदि 139 रन बनाने में सफल रहे तो अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. वैसे, विराट इस समय जिस तरह की बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए फैंस को उम्‍मीद है कि वे ऐसा कर सकते हैं.

यह उल्‍लेख करना जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह वनडे सीरीज छह मैचों की थी जबकि भारत-वेस्‍टइंडीज की वनडे सीरीज में पांच मैच ही खेले जाने हैं. विराट यदि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ही 558 रन के स्‍कोर को पार करने में सफल रहे तो यह उनकी बेहद बड़ी उपलब्धि होगी. दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर हुई इस वनडे सीरीज में विराट ने 112, 46*,160*, 75, 36 और 129* के ‘विराट स्‍कोर बनाए थे.’ किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पाकिस्‍तान के ओपनर फखर जमां दूसरे स्‍थान पर हैं, उन्‍होंने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ इसी साल जुलाई में पांच वनडे मैचों की सीरीज में 257.20 के औसत और 111. 47 के स्‍ट्राइक रेट से 515 रन बना डाले थे.

तीसरे स्‍थान पर भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा  हैं, जिन्‍होंने 2013 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज में 122.75 के औसत और 108.62 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 491 रन बना डाले थे. चौथे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया के जॉर्ज बैली (George Bailey) हैं जिन्‍होंने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 2013 में हुई छह मैचों की सीरीज में 95.60 के औसत और 116.01 के स्‍ट्राइक रेट से 478 रन बनाए थे. गौरतलब है कि रोहित और जॉर्ज बैली ने एक ही सीरीज में यह रन बनाए थे. आश्‍चर्यजनक रूप से इस मामले में पांचवें स्‍थान पर जिम्‍बाब्‍वे के हेमिल्‍टन मसाकाद्जा  हैं जिन्‍होंने केन्‍या के खिलाफ वर्ष 2009 में पांच वनडे मैचों की सीरीज में 467 रन बनाए थे. मसाकाद्जा का इस दौरान रन औसत 116.75 का और स्‍ट्राइक रेट 97.29 का रहा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here