Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश: लाहौल स्पीति में बर्फबारी जारी प्रदेश में लुढ़का पारा…

हिमाचल प्रदेश: लाहौल स्पीति में बर्फबारी जारी प्रदेश में लुढ़का पारा…

8
0
SHARE

माचल प्रदेश में नवंबर माह की शुरूआत बर्फबारी से हुई है। लाहौल स्पीति की पाटन वैली और रोहतांग में सुबह से ही बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली सहित समूची घाटी में बारिश और बर्फबारी जारी है। वहीं बर्फबारी होने से प्रदेश में पारा लुढ़क गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार और शनिवार को भी मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में चार नवंबर तक बारिश होने के आसार जताए गए हैंशिमला में बादल छाए हुए हैं। बीते दिन ऊना में अधिकतम तापमान 30.7, कांगड़ा 28.2, बिलासपुर 27.2, हमीरपुर 26.8, सुंदरनगर 25.5, चंबा-नाहन 24.5, सोलन 23.0, धर्मशाला 21.8, भुंतर 20.2, शिमला 18.3, कल्पा 14.2 और केलांग में 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। केलांग में न्यूनतम तापमान 1.0, कल्पा 4.2, मनाली 5.0, मंडी 7.2, कुफरी 8.3, भुंतर 9.5 और शिमला में 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here